स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक कैंडिडेट 31 जनवरी 2025 तक खेल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित अभ्यर्थी को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
आवेदन के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
जेई पद पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन सक्षम प्राधिकारी द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थी को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- एसएआई की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए जाब सेक्शन में जाएं.
- यहां जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
- नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर भेज दें.