CBSE बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जारी कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा संगम सेक्शन में सीबीएसई बोर्ड एलओसी 2025 चेक कर सकते हैं। इसका मतलब है कि बोर्ड बहुत जल्द एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा।
डेटशीट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें
CBSE बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की पूरी डेटशीट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड के बिना किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड में कोई भी गड़बड़ होने पर स्कूल प्रिंसिपल को सूचित करके उसे ठीक करवा सकते हैं।
40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के नाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड के रेगुलर स्टूडेंट्स को स्कूल से एडमिट कार्ड कलेक्ट करना होगा। वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड खुद डाउनलोड करना होगा।
कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
सीबीएसई क्लास 10, 12 एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद उसे डाउनलोड (CBSE 10, 12 Admit Card Download) करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।
2- होमपेज पर नजर आ रहे परीक्षा संगम टैब पर Admit Card, Centre Material for Main Exam 2025 पर क्लिक करें।
3- अब स्कूल अथोरिटी स्कूल को मिली यूजर आईडी और सिक्योरिटी पिन एंटर करें. इसमें यूजर आईडी के तौर पर Affiliation Number एंटर करना होगा।
4- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
5- इतना करते ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएंगे। उसे चेक करके डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।