विमान हादसे के बाद रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। विमान दोपहर 1:17 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही पास के मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक मानसिक चिकित्सालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


Ramakant Shukla
Created AT: 12 जून 2025
111
0

एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। विमान दोपहर 1:17 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही पास के मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक मानसिक चिकित्सालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस भीषण हादसे के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की नियमित फ्लाइट को आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है।
टेकऑफ के तुरंत बाद पेड़ से टकराया विमान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जैसे ही रनवे 23 से उड़ा, उसका पिछला हिस्सा एक ऊंचे पेड़ से टकरा गया। इस टक्कर से संतुलन बिगड़ा और विमान रिहायशी क्षेत्र में जा गिरा। इलाके में जोरदार धमाका सुनाई दिया और धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम