


इजराइल सेना ने हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है. पिछले 17 महीनों से ज्यादा से चल रही इस जंग का अब अंत नजर आने लगा है. इजराइल अपनी जीत के लिए हजारों फिलिस्तीनी बच्चों और महिलाओं का नरसंहार किया है, लेकिन उसे हर कीमत पर जीत चाहिए और उसके लिए इजराइल सेना आगे बढ़ रही है. इजराइल रक्षा बलों ने ऐलान किया कि उन्होंने दक्षिणी गाजा पट्टी में मोराग कॉरिडोर पर कब्जा पूरा कर लिया है, जिससे राफा शहर खान यूनिस से कट गया है.
राफा ही वो जगह हैं जहां से गाजा को मिस्र के जरिए बाहरी दुनिया से जोड़ा जाता है. यहां मोराग कॉरिडोर पर इजराइल कंट्रोल का मतलब है गाजा का दुनिया अलग हो जाना और ये हमास के लिए बड़ा नुकसान हैं. कुछ खबरों के मुताबिक हमास को इसी रास्ते से हथियारों और पैसे की रसद प्राप्त हुई है. साथ ही मानवीय मदद भी राफा से ही आती है, इसके बाद मानवीय मदद आना और मुश्किल हो गया है.