यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर गिरी रूसी मिसाइल, कितने देश खाते हैं उसकी मेडिसिन?
12 अप्रैल को रूस द्वारा दागी गई एक मिसाइल यूक्रेन स्थित एक फार्मास्युटिकल वेयरहाउस पर गिर गई. यूक्रेन का दावा है कि यह वेयरहाउस भारत की प्रमुख दवा कंपनी कुसुम हेल्थकेयर का था.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 13 अप्रैल 2025
22
0
...

12 अप्रैल को रूस द्वारा दागी गई एक मिसाइल यूक्रेन स्थित एक फार्मास्युटिकल वेयरहाउस पर गिर गई. यूक्रेन का दावा है कि यह वेयरहाउस भारत की प्रमुख दवा कंपनी कुसुम हेल्थकेयर का था. इस हमले को लेकर यूक्रेन में भारत के दूतावास ने कहा, रूस, जो भारत के साथ विशेष मैत्री का दावा करता है, जानबूझकर भारतीय औद्योगिक संपत्तियों को निशाना बना रहा है. इस मिसाइल हमले में बच्चों और बुजुर्गों के लिए जरूरी दवाएं नष्ट हो गईं.

कौन है कुसुम हेल्थकेयर?

कुसुम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड भारत की एक महत्वपूर्ण दवा निर्माता कंपनी है, जो पूरी तरह से एक्सपोर्ट ओरिएंटेड है. इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. कंपनी का पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2007 में राजस्थान के भिवाड़ी में स्थापित किया गया था. इसके बाद 2018 में इंदौर में एक और अत्याधुनिक ऑटोमेटेड प्लांट शुरू किया गया.

28 देश खाते हैं दवा

कुसुम ग्रुप के चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं—तीन भारत में (राजस्थान और मध्यप्रदेश) और एक यूक्रेन के सुमी शहर में. कुसुम हेल्थकेयर 28 देशों में मौजूद है, जिनमें यूरोपियन यूनियन, मैक्सिको, यूक्रेन, मिडल ईस्ट, अफ्रीका, और दक्षिण एशिया के कई देश शामिल हैं. इसमें भारत के अलावा कंबोडिया, मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम, थाईलैंड, म्यांमार, मंगोलिया, फिलीपींस और लाओस भी शामिल हैं.

रिसर्च और ब्रांड्स

कंपनी के पास दो आधुनिक रिसर्च सेंटर भी हैं. 2000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स भारत, यूक्रेन, मोल्दोवा, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, मैक्सिको, केन्या और अन्य देशों में कार्यरत हैं. कुसुम हेल्थकेयर के पास 100 से ज्यादा ब्रांड्स हैं, जो गायनोकॉलजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी जैसे क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Ramakant Shukla
दक्षिण कैलिफोर्निया में आया 5.2 तीव्रता का भूकंप
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार को सैन डिएगो के पास जोरदार भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 5.2 थी और इसका केंद्र सैन डिएगो के पूर्व में जूलियन नामक पर्वतीय शहर के पास था.
46 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
सुअर की किडनी लगाकर 130 दिन तक जिंदा रही अमेरिकन महिला
अमेरिका में एक महिला को करीब 5 महीने महीने पहले सुअर की किडनी लगाई गई थी. महज 130 दिन बाद ही उसके शरीर से किडनी निकाली गई. डॉक्टरों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अचानक यह किडनी क्यों बंद हो गई.
39 views • 2025-04-14
Sanjay Purohit
इजराइल ने उठाया हमास को फिनिश करने का आखिरी कदम! खाने-पीने के लिए तरसे फिलिस्तीनी
इजराइल ने गाजा पट्टी के मोराग कॉरिडोर पर नियंत्रण कर लिया है, जिससे राफा शहर और बाहरी दुनिया से गाजा का संपर्क कट गया है. यह हमास के लिए एक बड़ा झटका है. इजराइली सेना ने खान यूनिस में विस्थापन आदेश जारी किए हैं और नागरिकों पर हमले जारी हैं.
25 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर गिरी रूसी मिसाइल, कितने देश खाते हैं उसकी मेडिसिन?
12 अप्रैल को रूस द्वारा दागी गई एक मिसाइल यूक्रेन स्थित एक फार्मास्युटिकल वेयरहाउस पर गिर गई. यूक्रेन का दावा है कि यह वेयरहाउस भारत की प्रमुख दवा कंपनी कुसुम हेल्थकेयर का था.
22 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
बांग्लादेश की एयरफील्ड से चीन कर रहा भारत को घेरने की तैयारी, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट
चीन का लालमोनिरहाट एयरफील्ड के जरिए घुसना भारत के लिए बड़ा रणनीतिक झटका हो सकता है. इसे लेकर भारत में चिंता बढ़ रही है. अगर इस एयरफील्ड का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है, तो यह भारत के सिक्किम, पश्चिम बंगाल, और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रणनीतिक खतरा पैदा कर सकता है.
45 views • 2025-04-12
Sanjay Purohit
टैरिफ वॉर के बीच भारत आ सकते हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति
दुनिया भर के देशों को टैरिफ का झटका देने के बाद जल्द ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर आ सकते हैं. कूटनीति के लिहाज से उनका भारत आना काफी अहम माना जा रहा है. उनके साथ सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज भी आएंगे. जेडी वेंस पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
21 views • 2025-04-12
Sanjay Purohit
US: सीनेट ने जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के नाम को दी मंजूरी, लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन को मिली जिम्मेदारी
लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन कई विशेष कमांड का नेतृत्व भी कर चुके हैं। इनमें से कुछ पेंटागन के कुछ खुफिया ऑपरेशन भी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन की नियुक्ति की पुष्टि ऐसे समय हुई है, जब दो महीने पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सीक्यू ब्राउन जूनियर को पद से हटा दिया था।
40 views • 2025-04-11
Sanjay Purohit
पाकिस्तांन के परमाणु बम पर कब्‍जा करना चाहते हैं TTP आतंकी?
पाकिस्ताहन के कराची में मौजूद एयरबेस पर टीटीपी के आतंकियों ने भीषण हमले की साजिश रची थी। पाकिस्ताकन की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने टीटीपी के इस हमले की साजिश को फेल कर दिया है। यह वही पाकिस्ताानी एयरबेस है जहां RAAD मिसाइल के साथ बड़े पैमाने पर परमाणु बम रखे हुए हैं।
42 views • 2025-04-11
Ramakant Shukla
अमेरिका में हडसन नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, 6 लोगों की मौत
अमेरिका के मैनहट्टन में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। न्यूयॉर्क की हडसन नदी में गुरुवार को यह हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई है। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया है।
122 views • 2025-04-11
Sanjay Purohit
विश्व होम्योपैथी दिवस 2025: इतिहास, महत्व और यह क्यों मनाया जाता है
होम्योपैथी एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है जो "जैसे को तैसा" के सिद्धांत पर आधारित है।
59 views • 2025-04-10
...