


कूनो नेशनल पार्क से निकलकर बाहर के जंगल में घूम रही चीता ज्वाला और उसकी मादा शावक मानपुर क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर के करीब चंबल नदी किनारे पहुंच गई। इस दौरान दिन भर दोनों इसी इलाके में ट्रैक हुई। हालांकि कूनो की ट्रैकिंग टीम भी लगातार दोनों चीतों की मॉनिटरिंग कर रही है, लेकिन क्षेत्र में चीते आने की सूचना भर से मानपुर सहित आसपास के गांवों के लोग चीतों को देखने उमड़ पड़े। कई ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिए।
बताया गया है कि चीता ज्वाला और उसकी मादा शावक एक सप्ताह पहले कूनो पार्क की सीमा के बाहर निकली थी। इस दौरान 4 दिन पहले जाखदा पंचायत के हसनपुर गांव में बछड़े का शिकार किया और फिर एक दिन बाद कोटागढ़ में उनके द्वारा बकरियों का शिकार करने के वीडियो आए। अब 2 दिन बाद ज्वाला और उसकी शावक रविवार सुबह मानपुर क्षेत्र में दिखे।
चंबल पार कर जा सकते हैं राजस्थान
भरी दोपहर को चीते जहां ट्रेक हुए, वहां से चंबल नदी की दूरी 2 किलोमीटर है और उसके बाद राजस्थान शुरू हो जाता है। ऐसे में संभावना है कि ये राजस्थान की ओर जा सकते हैं।