


मध्य प्रदेश के जबलपुर को एमपी के सबसे लंबे फ्लाईओवर की सौगात देने आए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 60 हजार करोड़ के नए विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दे गए। उन्होंने बड़ी घोषणाएं करते हुए प्रदेश में नए एक्सप्रेस वे, नई सड़कें और सड़कों के चौड़ीकरण, नए फ्लाईओवर, नई एसी बसों के साथ ही आदिवासी अंचलों के लिए सड़क बनाने की मंजूरी भी दे दी। सबसे लंबे फ्लाईओवर के साथ ही उन्होंने टाइगर स्टेट एमपी के लिए सबसे महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए एक ऐसे कॉरिडोर को मंजूरी दी है, जो प्रदेश के चार नेशनल पार्क से सीधा कनेक्ट होगा। टाइगर कॉरिडोर के नाम से बनाए जाने वाले इस कॉरिडोर से वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
जबलपुर में बनेगा टाइगर कॉरिडोर
गडकरी की घोषणा के मुताबिक टाइगर कॉरिडोर जबलपुर में बनाया जाएगा। टाइगर सर्किट या टाइगर कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा उन्होंने तब कि जब जबलपुर से सांसद आशीष दुबे ने मंच से ही मांग करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश एक टाइगर स्टेट है, यहां एक टाइगर सर्किट भी बनना चाहिए, जो बाँधवगढ़, पन्ना, पेंच और कान्हा नेशनल पार्क से सीधा कनेक्ट करे। ताकि वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए जबलपुर से वहां जाना आसान हो। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गडकरी इसकी घोषणा करें।