


सोहागपुर के पास शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात सेना का एक जवान चलती ट्रेन से गिर गया। हादसे के बाद वह रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच बेहोशी की हालत में पड़ा रहा और उसके ऊपर से तीन ट्रेनें गुजर गईं, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसकी जान बच गई।
रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे गैंगमैन और कर्मचारियों ने जवान को बेहोश देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से ईएमटी भंवर सिंह मंडरे और पायलट ललित यादव मौके पर पहुंचे। रेलवे लाइन पर रास्ता न होने के कारण दोनों पैदल ट्रैक तक पहुंचे और घायल जवान को बाहर निकालकर इलाज के लिए रवाना किया।
घायल की पहचान देहरादून निवासी 41 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र सोहनवीर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वे नासिक से जबलपुर जा रहे थे। सबसे पहले उन्हें सोहागपुर अस्पताल ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल और अंत में भोपाल के सेना अस्पताल रेफर किया गया।