


बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर शनिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दोनों कलाकार नंदी हॉल में बैठकर विधिवत पूजा-अर्चना में शामिल हुए और गर्भगृह के द्वार पर माथा टेककर भगवान महाकाल से आगामी फिल्म की सफलता की कामना की।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पुजारी राजेश शर्मा और दिनेश त्रिवेदी ने परंपरागत पूजा कराई। पूजा के दौरान सिद्धार्थ और जाह्नवी दोनों भक्ति भाव में लीन नजर आए।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म की रिलीज से पहले वे देश के विभिन्न शहरों में जाकर प्रचार कर रहे हैं। महाकाल मंदिर पहुंचकर दोनों ने फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।