


डिंडौरी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार रात से नर्मदा नदी सहित अन्य सहायक नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पानी का स्तर तेजी से बढ़ने के चलते डिंडौरी से अमरपुर और मंडला जाने वाले मार्गों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
डिंडौरी-अमरपुर मार्ग पर स्थित खरमेर नदी में जलस्तर बढ़ने से पुल पर पानी आ गया, जिससे शनिवार रात करीब 12 बजे से चांदपुर होते हुए अमरपुर मार्ग पर ग्राम बिजोरी के पास जाम लग गया।
इसी प्रकार, डिंडौरी से मंडला मार्ग पर भी खरमेर नदी में बाढ़ के कारण ग्राम किसलपुरी के पहले पुलिया पर पानी आ जाने से यह मार्ग भी रात से बंद हो गया है। रविवार सुबह तक इन दोनों मार्गों पर बाढ़ का पानी पुल पर बहता रहा, जिससे यातायात पूरी तरह रुका रहा।
लोग पुल के दोनों ओर खड़े होकर पानी का स्तर कम होने का इंतजार करते देखे गए। नर्मदा नदी में बाढ़ के कारण घाटों के किनारे बने मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं।