PM मोदी के दौरे ने बदली मालदीव की हवा! ‘इंडिया आउट’ भूल गए मुइज्जू
कभी ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब खुलकर भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों में नया भरोसा भरा है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 27 जुलाई 2025
33
0
...

कभी ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब खुलकर भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों में नया भरोसा भरा है। मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने यह पहला मौका था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस समारोह में शिरकत की।

भारत से फिर बढ़ी नजदीकिया

प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मुइज्जू ने कहा कि भारत उन अहम देशों में से है जो मालदीव के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, “हमने देखा है कि भारत ने हमेशा मालदीव की मदद की है और आगे भी हम अच्छे सहयोगी बने रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से मालदीव में पर्यटन बढ़ेगा और पीपल-टु-पीपल कनेक्शन भी मजबूत होगा।”

4,850 करोड़ की मदद और नए समझौते

भारत ने हाल ही में मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा की है। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। मुइज्जू ने कहा कि यूपीआई समझौता भारतीय पर्यटकों और मालदीववासियों दोनों के लिए फायदेमंद होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान की सराहना की। मुइज्जू ने भी साफ संकेत दिया कि निकट भविष्य में वह भारत यात्रा की योजना बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
सदी के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण से पहले सितंबर में होगा आंशिक ग्रहण
21 सितंबर को होने वाला आंशिक सूर्य ग्रहण दुनियाभर के खगोल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य के सामने से गुजरता है। इससे सूर्य का प्रकाश अवरुद्ध हो जाता है।
99 views • 2025-07-28
Sanjay Purohit
पृथ्वी की तरफ तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा विशालकाय 'एलियन शिप', नवंबर में टक्कर की चेतावनी
मौजूदा साल, 2025 को लेकर बुल्गेरिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने बड़ा दावा किया है। यह दावा एलियंस के धरती पर आने से जुड़ा है। साल 1996 में अपने निधन से पहले बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में पृथ्वी का एक अलौकिक जीवन से संपर्क होगा। बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है क्योंकि वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एलियन का यान पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।
102 views • 2025-07-28
Sanjay Purohit
जापान का यह बिजनेस टायकून कौन जो सब छोड़ बन गया शिव भक्त
कभी जापान की ब्यूहटी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रहे होशी ताकायुकी अब बाला कुंभा गुरुमुनि बन गए हैं। नाड़ी ज्योतिष से प्रेरित होकर उन्हों ने आध्यात्म का रास्ता चुना है। टोक्यो में अपना कारोबार सौंपकर वह भारत आ गए हैं। उत्तराखंड में आश्रम बनाने के साथ-साथ शिव मंदिरों का निर्माण करने की योजना बना रहे हैं।
98 views • 2025-07-28
Sanjay Purohit
अग्नि-5 की नकल बनाने में मुह के बल गिरा पाकिस्तान
पाकिस्तान का हर कदम भारत को फोकस में रखकर होता है। उसने भारत के खिलाफ इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइलें बनाने का सपना संजोया है, मगर वह बार-बार इस तरह के टेस्ट में फेल हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वैसे भी पाकिस्तान के चीन से उधार लिए गए डिफेंस सिस्टम और हथियारों की पोल खुल गई थी।
88 views • 2025-07-28
Sanjay Purohit
कोर्ट का तीसरी बार ट्रंप को झटकाः कहा- संविधान से खिलवाड़ नहीं चलेगा
अमेरिका में जन्मजात नागरिकता को लेकर ट्रंप प्रशासन को एक और बड़ा झटका लगा है। संघीय जिला न्यायाधीश लियो सोरोकिन ने आदेश जारी कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे माता-पिता के अमेरिका में जन्मे बच्चों को नागरिकता नहीं देने की योजना बनाई गई थी।
40 views • 2025-07-27
Sanjay Purohit
PM मोदी के दौरे ने बदली मालदीव की हवा! ‘इंडिया आउट’ भूल गए मुइज्जू
कभी ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब खुलकर भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों में नया भरोसा भरा है।
33 views • 2025-07-27
Sanjay Purohit
भारत-रूस मिलकर बनाएंगे ब्रह्मोस-2K मिसाइल, पुतिन के दिल्ली दौरे में समझौता होने के संकेत
ब्रह्मोस-2K में स्क्रैमजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और ये अपने साथ न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है। यानि ब्रह्मोस-2K एक न्यूक्लियर मिसाइल होगी, जिसकी स्पीड 7-8 मैक की हो सकती है और इसका रेंज 1500 किलोमीटर होने की बात कही जा रही है।
97 views • 2025-07-26
Sanjay Purohit
ट्रंप की इजरायल को खुली छूट, कहा-अब शांति नामुमकिन, खत्म कर दो हमास
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को लेकर अब तक का सबसे आक्रामक बयान दे दिया है। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अब बातचीत और कूटनीति से कुछ नहीं होगा इजरायल को खुली छूट है कि वह गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अपने सैन्य ऑपरेशन को जितना चाहे उतना तेज कर दे।
96 views • 2025-07-26
Sanjay Purohit
मालदीव के नेताओं से हुई PM मोदी की मुलाकात
पीएम मोदी का आज मालदीव दौरे का दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई अहम समझौते हुए।
81 views • 2025-07-26
Sanjay Purohit
क्या चीन है थाईलैंड-कंबोडिया के बीच संभावित संघर्ष का प्रायोजक?
दक्षिण-पूर्व एशिया में भू-राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं। विशेष रूप से थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संबंधों को लेकर समय-समय पर तनाव की खबरें सामने आती रही हैं। हाल ही में इस क्षेत्र में बढ़ती सैन्य गतिविधियों और रणनीतिक साझेदारियों के बीच एक सवाल बार-बार उठता है—क्या चीन इन दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ावा दे रहा है या फिर वह खुद इस तनाव का अप्रत्यक्ष लाभार्थी है?
44 views • 2025-07-25
...