


पीएम मोदी का आज मालदीव दौरे का दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई अहम समझौते हुए। जिनके तहत भारत, मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का ऋण देगा और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
मालदीव के उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
मालदीव दौरे पर पीएम मोदी ने आज उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ और स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में बताया कि 'मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ के साथ बुनियादी ढांचे, तकनीक, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और अन्य अहम मुद्दों पर बात हुई। आने वाले वर्षों में दोनों देश आपसी संबंधों को और मजबूत करने की तरफ देख रहे हैं, जिससे हमारे लोगों को फायदा होगा।'
भारत ने मालदीव के ऋण भुगतान दायित्वों को घटाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को पड़ोसी देश के लिए कई बड़े एलान किए गए। इस दौरान पीएम मोदी ने जोर दिया कि नई दिल्ली को हिंद महासागर के द्वीपसमूह मालदीव का 'सबसे भरोसेमंद' मित्र होने पर गर्व है। भारत ने मालदीव के वार्षिक ऋण भुगतान दायित्वों को 40 प्रतिशत तक कम करने का भी निर्णय लिया है। इसे 51 मिलियन अमेरिकी डॉलर से घटाकर 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है। इससे मालदीव को अपनी आर्थिक समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी।