


दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गईं। अनियंत्रित होकर बस टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के सिन्यारी के पास पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकला गया।
दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस पलटी
गनीमत रही कि बस खाई में नहीं जा गिरी अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। एजीएम टनकपुर नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया बस काफी स्पीड में थी जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर पाया जिस कारण यह दुर्घटना हुई है उन्होंने कहा बस में 26 यात्री सवार थे सभी यात्री सुरक्षित है और उन्हें दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है। बस में कोई तकनीकी कमी नहीं थी वहीं यात्रियों के मुताबिक रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था। चालक ने सूझबूझ से बस को किसी तरह खाई में जाने से रोक लिया और सड़क पर ही संभालने की कोशिश की गई। इस दौरान बस पलट गई। जिसमें सवार 26 यात्रियों के साथ-साथ चालक और परिचालक बाल बच गए हैं। वही चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे। बताया कि रोडवेज बस जो पिथौरागढ़ जा रही थी अचानक अनियंत्रित हो गई। बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। जिन्हें टनकपुर से दूसरी बस मंगाने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।