


लोहाघाट में राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के निर्देशन में आयोजित 13वें होली रंग महोत्सव का शुभारंभ लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और सतीश पांडे भी उपस्थित थे।
महोत्सव की शुरुआत
महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। विधायक अधिकारी और अन्य अतिथियों ने राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के इस शानदार प्रयास की सराहना की। दर्शकों ने भी इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
होली टीमों का शानदार प्रदर्शन
महोत्सव के पहले दिन बिसुंग, खेतीखान, तीन गांव सुई के होली यारों के साथ फोर्ती और ठाड़ाढुंगा की महिला होलियारों ने कुमाऊनी खड़ी होली का शानदार गायन किया। बिसुंग के ढोल वादकों की धमक का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।
महोत्सव का उद्देश्य
कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने कहा कि यह महोत्सव हमारी धरोहर को बचाने का प्रयास है। विधायक अधिकारी ने भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
लोहाघाट की होली की विशेषता
मालूम हो कि लोहाघाट की होली पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध होलिया में से एक है। यह महोत्सव हर साल लोहाघाट में आयोजित किया जाता है और इसमें पूरे क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं।