


भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी खराब गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात बोली है। आपको बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारी को मिलाकर 220 रन दिए थे और 5 विकेट हासिल किए थे।
बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा - अगर पहली पारी की बात की जाए तो मुझे जहां गेंद फेंकने चाहिए थी उससे थोड़ी छोटी फेंकी। दूसरी पारी में थोड़ा सा बेहतर हो गया था क्योंकि विकेट भी धीमा था। जब भी मैं विकेट लेने की सोच रहा था तो गेंद को थोड़ा आगे फेंक रहा था, लेकिन मैं यही कहूंगा कि मैंने उस लेंथ पर गेंद नहीं डाली जहां मुझे डालनी चाहिए थी।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, उस तरफ की स्लोप की आदत मुझे नहीं है और उसके लिए थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन हमें प्रोफेशनल होकर बात करनी चाहिए और इसकी मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। प्रसिद्ध कृष्णा ने आगे कहा कि, उम्मीद करता हूं कि अगली बार मैं अच्छी गेंदबाजी करूं।