


IPL 2025 के 34 वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में 5 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की अपने घर में यह लगातार तीसरी हार है। आपको बता दें कि, बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का हुआ था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाजी संघर्ष करते नजर आए। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 1 और फिल साल्ट ने मात्र 4 रन ही बनाए। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार तेजी से रन बनाए, लेकिन वो भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं टिम डेविड ने शानदार अर्धशतक लगाया। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाया। डेविड की इस पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 14 ओवर में 95/9 रन बनाए। वहीं जवाब में पंजाब किंग्स ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
मार्को जेनसन ने की बेहतरीन गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के लिए मार्को जेनसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, चहल और हरप्रीत ब्रार ने 2-2 विकेट लिए। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सबसे सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए, जबकि जॉश हेजलवुड ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। नेहल वढेरा ने 19 गेंद में 33 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।