


भारतीय क्रिकेट टीम को अब रोहित-कोहली के बगैर जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके साथ ही टीम नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र भी शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि, भारत में ऐसी प्रतिभाएं हैं जो रोहित और विराट के जाने से खाली हुई जगह को भर सकती हैं।
भारतीय टीम मजबूत है - जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि, इस साल इंग्लैंड के लिए अहम साल है और एशेज सीरीज भी खेली जानी है। भारतीय टीम इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों में भी बहुत मुश्किल चुनौती देने जा रही है। इसके साथ ही एंडरसन ने आगे कहा कि, भारतीय टीम मजबूत है।
टीम इंडिया को विराट की कमी खलेगी
जेम्स एंडरसन ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक करार दिया। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि, विराट एक महान बल्लेबाज रहे हैं। उनकी कमी टेस्ट फॉर्मेट में निश्चित रुप से भारतीय टीम को खलेगी लेकिन भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह मौजूद है जो उन्हें रिप्लेस करेगा और उनकी कमी की भरपाई करेगा।
टीम इंडिया बड़ी चुनौती बनती जा रही
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास पर कहा कि, रोहित शर्मा के जाने के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान मिलेगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट आईपीएल से नए और आक्रामक युवाओं को टेस्ट फॉर्मेट में जगह दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, टीम इंडिया टेस्ट में मजबूत हो रही है। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है।