


भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के भीतर दो बड़े झटके लगे हैं। दो महान बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जहां रोहित शर्मा ने पिछले सप्ताह अपने फैसले की घोषणा की, वहीं व्राट कोहली ने सोमवार को सबको चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे
हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि, वे वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन बावजूद इसके भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का मानना है कि, ये दोनों 2027 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पू्र्व कप्तान गावस्कर ने कहा - विराट-रोहित ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चयन समिति अब 2027 की ओर देख रही होगी। क्या वे तब तक टीम में बने रह सकते हैं? क्या वे उसी स्तर का योगदान दे पाएंगे? यह तय करना सेलेक्टर्स के हाथ में है।
रोहित-विराट को लगातार रन बनाने होंगे
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने आगे कहा - मेरे हिसाब से रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। अगर अगले दो सालों में ये लगातार रन बनाते रहें, शतक पर शतक लगाएं तब इन्हें टीम से बाहर करना किसी के बस की बात नहीं होगी, यहां तक कि भगवान के भी नहीं।