


जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन असरानी (गोवर्धन असरानी) का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिग्गज कलाकार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था
असरानी के मैनेजर बाबू भाई ने बताया कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. जांच में पता चला कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था. इलाज जारी था, लेकिन असरानी इस बीमारी से उबर नहीं पाए और उनका निधन हो गया. खास बात यह रही कि निधन से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.
असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी थी. वो राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे. उन्होंने 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'हरी कांच की चूड़ियां' से बॉलीवुड में कदम रखा था. असरानी ने अपने 58 साल के फिल्मी करियर में अपनी एक्टिंग और कॉमिक अंदाज से तगड़ी फैन फॉलोविंग बनाई थी. उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 'शोले', 'अभिमान', 'चुपके-चुपके', 'छोटी सी बात' और 'भूल भुलैया' उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं