


महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। वाशी इलाके के एमजीएम कॉम्प्लेक्स स्थित रहेजा रेसिडेंसी की एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक छह साल की बच्ची शामिल हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग रात करीब 12:30 बजे इमारत की 10वीं मंजिल के एक फ्लैट में लगी, जो देखते ही देखते 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई। धुएं और आग की वजह से इमारत में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां और करीब 40 फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर सुबह 4 बजे तक पूरी तरह काबू पा लिया गया।
घायलों का इलाज जारी, आग के कारणों की जांच शुरू
घायलों को वाशी के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।