


उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। हरिद्वार में पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई।
पार्किंग व्यवस्था पर मंथन
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया गया है ताकि जाम की समस्या न हो।
कुंभ मेले में भी उपयोगी होंगी पार्किंग व्यवस्थाएं
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यात्रा के दौरान बनाई जा रही पार्किंग व्यवस्थाएं आगामी कुंभ मेले में भी उपयोगी साबित होंगी। प्रशासन का उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाना है, जिसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल, वैकल्पिक मार्गों और पार्किंग स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश
यातायात पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों को समय रहते पूरा करें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।