


शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। उड़ान संख्या IX-1028 के पायलट को लैंडिंग से कुछ समय पहले इंजन में खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति ली।फ्लाइट में उस समय 161 यात्री सवार थे। ATC की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, और CISF की टीमें रनवे पर अलर्ट पर तैनात कर दी गईं।
सुबह 9:54 बजे विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
तकनीकी जांच जारी, वापसी की फ्लाइट कैंसल
फिलहाल एयर इंडिया की तकनीकी टीम इंजन की खराबी की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह वही फ्लाइट थी जिसे सुबह 10:05 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए IX-1029 के रूप में रवाना होना था। लेकिन इंजन में खराबी के कारण वापसी की यह उड़ान रद्द कर दी गई है।
फ्लाइट अभी एयरपोर्ट पर ही खड़ी है और मरम्मत के बाद ही दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी।