


शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी स्कूलों के 14 शिक्षकों को सम्मानित किया।
सम्मानित शिक्षकों को ₹25,000 की सम्मान निधि, शाल-श्रीफल प्रदान कर राज्य स्तर पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इनमें प्राथमिक व माध्यमिक श्रेणी के 8 शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षक शामिल थे।
समारोह में वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें शाल-श्रीफल, स्मृति चिह्न और ₹5,000 की सम्मान राशि भेंट की गई।
विद्यार्थियों के खातों में ₹330 करोड़ का सिंगल क्लिक ट्रांसफर
समारोह के दौरान पहली से आठवीं कक्षा तक के 55 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में गणवेश (स्कूल यूनिफॉर्म) के लिए ₹330 करोड़ की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।