


मध्यप्रदेश में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आदवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर सियासी बवाल जारी है। नेता प्रतिपक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी हमला बोला है। कहा- कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में रहा है। नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस माफी मांगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोह ने कहा- कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है। राहुल गांधी ने हिंदुत्व का मजाक बनाया मणिशंकर अय्यर की अपनी थ्योरी है। स्टालिन से लेकर रेडडी तक सनातन को मच्छर डेंगू बोलते रहे हैं। अब हमारे नेता प्रतिपक्ष आए हैं उनके अनुसार आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है।
जनता माफ नहीं करेगी
कमाल हो रहा है, शर्म आती है। राजनीति करो लेकिन हिंदुत्व के उपर प्रश्न उठाने से जनता माफ नहीं करेगी। देश-प्रदेश की जनता गंभीर है। इसलिए कांग्रेस की दुर्गति हो रही है। कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए और माफी मांगना चाहिए।