


दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतारना पड़ा। कॉकपिट क्रू को उड़ान के दौरान दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला, जिसके बाद तुरंत मानक प्रक्रिया अपनाते हुए इंजन बंद कर दिया गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि तकनीकी जांच के लिए विमान को ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए फौरन एक वैकल्पिक फ्लाइट का इंतजाम किया गया, जिससे सभी यात्रियों को इंदौर रवाना किया गया।
इंजन में आग लगते ही मचा हड़कंप
इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही विमान में हड़कंप मच गया। हालांकि, पायलट ने शांत दिमाग से काम लिया, इंजन को बंद किया और विमान को हवा में नियंत्रित रखा। कुछ ही देर में विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।
हाल के दिनों में एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार तकनीकी खामियों के मामले सामने आ रहे हैं।
18 अगस्त को कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा।
16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया।