अमरनाथ यात्रा जारी, 2.34 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्वक जारी, अब तक 2.34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा भी जारी है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 16 जुलाई 2025
181
0
...

अमरनाथ यात्रा इस वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और अब तक कुल 2.34 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं। वहीं आज बुधवार की सुबह जम्मू के भगवती नगर से दो एस्कॉर्टेड काफिलों में कुल 6,064 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। पहले काफिले में 95 वाहनों के साथ 2,471 यात्री सुबह 3:30 बजे बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए, जबकि दूसरे काफिले में 139 वाहनों में 3,593 यात्री सुबह 4:07 बजे नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए निकले।


इस वर्ष की यात्रा में पारंपरिक ‘छड़ी मुबारक’ का भूमिपूजन 10 जुलाई को पहलगाम में किया गया था। महंत स्वामी दीपेन्द्र गिरी के नेतृत्व में साधु-संतों के दल ने श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़े से छड़ी मुबारक को पहलगाम ले जाकर पूजा-अर्चना की और फिर उसे वापस श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़े में रख दिया गया। यह छड़ी 4 अगस्त को श्रीनगर से रवाना होगी और श्रीनगर के ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर तथा हरि पर्वत मंदिरों में विधिवत पूजा के बाद दुर्गा नाग, पंपोर, अवंतीपोरा, बिजबेहरा, मट्टन, गणेशपोरा और पहलगाम के विभिन्न मंदिरों में पूजा करती हुई 9 अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेगी। उसी दिन यात्रा का औपचारिक समापन होगा।


इस बार यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है। इस वर्ष यात्रा के लिए अतिरिक्त 180 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। इन बलों में सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस शामिल हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए सेना ने ‘ऑपरेशन शिवा 2025’ शुरू किया है, जिसमें 8,500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक और युद्ध उपकरण भी लगाए गए हैं। जम्मू से लेकर बालटाल और पहलगाम के दोनों बेस कैंपों तक के सभी ट्रांजिट कैंपों को पूरी तरह से सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित किया गया है। इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और यह कुल 38 दिनों तक चलेगी, जिसका समापन 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन के अवसर पर होगा।


श्रद्धालु 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा तक दो प्रमुख मार्गों- पारंपरिक पहलगाम मार्ग और छोटा बालटाल मार्ग- से पहुंचते हैं। पहलगाम मार्ग से जाने वाले श्रद्धालु चंदनवारी, शेषनाग और पंचतरणी होते हुए लगभग 46 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, जो सामान्यतः चार दिन में पूरी होती है। वहीं, बालटाल मार्ग से श्रद्धालु केवल 14 किलोमीटर की चढ़ाई करके एक ही दिन में दर्शन कर वापस लौट सकते हैं। सुरक्षा कारणों से इस वर्ष किसी भी यात्री के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद, अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Richa Gupta
मिजोरम में नशे के खिलाफ चार महीने के विशेष अभियान की होगी शुरुआत
मिजोरम सरकार राज्य में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार और उससे जुड़ी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए चार महीने का विशेष अभियान सोमवार से शुरू करने जा रही है।
48 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद का उठाया बीड़ा
पंजाब में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है और अपील की है कि जिसको भी मदद की जरूरत है, वे उन्हें मैसेज कर सकते हैं। उनका सबकुछ कुर्बान हो जाए, लेकिन वो पीछे नहीं हटेंगे।
62 views • 8 hours ago
Durgesh Vishwakarma
अफगानिस्तान में भूकंप: पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना, भारत ने दी मानवीय सहायता की पेशकश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में आए भूकंप पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि भारत मानवीय सहायता और राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
34 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
1 सितंबर को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सोमवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया।
79 views • 9 hours ago
Sanjay Purohit
देश के इस राज्य में HIV से संबंधित 259 मौतें दर्ज
मिजोरम एचआईवी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस साल जनवरी से जुलाई के बीच इस वायरस से 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इसी अवधि में 611 नए संक्रमणों का पता चला है। एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी केंद्रों द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में 2020 से अब तक 2,996 लोग एचआईवी के कारण दम तोड़ चुके हैं।
72 views • 9 hours ago
Richa Gupta
एनसीआर में भारी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
एनसीआर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 1 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि सुबह और पूर्वाह्न के समय आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
72 views • 10 hours ago
Richa Gupta
टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : भारत की 19 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे नीरज चोपड़ा
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने रविवार को टोक्यो में अगले महीने शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की अंतिम 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
70 views • 11 hours ago
Richa Gupta
दिवाली से पहले दिल्ली सरकार का व्यापारियों को ₹1,600 करोड़ GST रिफंड भेंट
दिल्ली में व्यापारियों के बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा ऐलान किया है। सरकार व्यापारियों को 1600 करोड़ रुपये की जीएसटी रिफंड करने जा रही है।
75 views • 11 hours ago
Richa Gupta
‘मन की बात’ 125वां एपिसोड: पीएम मोदी का "वोकल फॉर लोकल" से आत्मनिर्भरता का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने “मन की बात” 125वें एपिसोड में त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने और “वोकल फॉर लोकल” से आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया।
65 views • 12 hours ago
Ramakant Shukla
एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता... 51 रुपये तक घटे दाम
सितंबर की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये तक की कटौती की है। हालांकि, इस बार भी केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं, जबकि घरेलू 14 किलो सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
34 views • 14 hours ago
...