


मानसून के बीच भी बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। सोमवार को लगभग 3100 श्रद्धालु बदरी पुरी पहुंचे। वहीं, नीति माणा घाटी के ऊंचे पठारों की चौकसी के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे आईटीबीपी के हिम वीर जवानों ने बीकेटीसी और बद्रीनाथ पुलिस के सहयोग से बद्रीनाथ धाम मंदिर, परिक्रमा पथ एवं सिंहद्वार क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।
आईटीबीपी के जवान सेवा भाव के साथ बद्रीनाथ मंदिर और सिंहद्वार की सीढ़ियों को बड़ी निष्ठा से साफ करते हुए नजर आए। यह अभियान सभी के लिए एक संदेश है कि तीर्थ स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने में हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। हिम वीर जवान न केवल बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
इस प्रयास से बदरी पुरी की भव्यता और दिव्यता दोनों संरक्षित रह सकें और मंदिर परिसर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। साथ ही, देश के विभिन्न हिस्सों से भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों को भी तीर्थ स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे भी इस संदेश को आगे बढ़ा सकें।