


उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की गंभीर घटना सामने आई है। गंगोत्री धाम और मुखवा गांव के पास अचानक मौसम ने करवट ली और भारी वर्षा के साथ आए मलबे ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तेज़ बारिश के कारण एक नाला उफान पर आ गया, जिससे उसका पानी और मलबा रिहायशी क्षेत्रों में घुस गया।
कई घर तबाह, जनहानि और संपत्ति का भारी नुकसान
तेज़ बहाव के साथ आए मलबे की चपेट में आकर कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि अब तक चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। लगातार बारिश के कारण हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं और फिर से बादल फटने की आशंका को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।