


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी है। निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम में लाखों रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।
स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए स्टेडियम के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। खिलाड़ियों का कहना है कि स्टेडियम के पूर्ण निर्माण से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। युवा खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना करियर बना सकेंगे और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
स्टेडियम के समीप 500 नाली भूमि पर प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भी प्रस्तावित है, जिसके निर्माण से महिला खिलाड़ियों को विशेष लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि पूर्व में यह स्टेडियम निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था, जिसके चलते इसे पूरा होने में 10 वर्षों से अधिक का समय लग गया। फिलहाल स्टेडियम के कई हिस्सों में कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूरा कर खेल विभाग को सौंपा जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षित कोच खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगे।