प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, गैंग लीडर समेत 9 गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नकल गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी नकल गिरोह का संचालन कर रहे थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में गैंग लीडर समेत 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 05 अगस्त 2025
94
0
...

हल्द्वानी पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नकल गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी नकल गिरोह का संचालन कर रहे थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में गैंग लीडर समेत 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


पकड़े गए आरोपी लाखों रुपये लेकर प्रतियोगी छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल कराने की योजना पर काम कर रहे थे। इनके कब्जे से दो लैपटॉप, वाई-फाई डोंगल, चार्जर और 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।


एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी शहर के परीक्षा केंद्रों में नकल गिरोह सक्रिय होने की सूचना पर सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव की विशेष टीम ने रामपुर रोड स्थित टीपी नगर के एक होटल पर छापा मारा। वहां आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गैंग का उद्देश्य 6 अगस्त से होने वाली एसएससी परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को पास कराना था।


गिरफ्तार आरोपियों में गैंग लीडर सुनील कुमार और परविंदर कुमार के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के निवासी युवक शामिल हैं, जिनकी पहचान राहुल शर्मा, अभिषेक कुमार, विशाल गिरी, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिंह और जसवीर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये लोग लाइब्रेरी किराए पर लेकर वहां एनीडेस्क और रिमोट सॉफ्टवेयर के जरिए परीक्षार्थियों को नकल कराने का नेटवर्क चला रहे थे।


हर अभ्यर्थी से नकल कराने के लिए 4-4 लाख रुपये वसूले जा रहे थे। जांच में यह भी पता चला कि यह गैंग दिसंबर 2024 से हल्द्वानी में 'ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी' के नाम पर यह अवैध धंधा चला रहा था। नकल गिरोह ने इसे देहरादून निवासी दीपक कन्नौजिया से लीज पर लिया था। गिरोह का मकसद था कि परीक्षा केंद्रों में बैठे सॉल्वरों के माध्यम से दूर बैठकर आईटी एक्सपर्ट्स की मदद से नकल कराई जाए।


पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से कई आरोपियों पर पहले भी मुजफ्फरनगर और मेरठ में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और जालसाजी के गंभीर मामले दर्ज हैं।


पूरे ऑपरेशन में पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने टीम को ₹2500 के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttrakhand

See all →
Durgesh Vishwakarma
उत्तरकाशी के बाद हरिद्वार में भी बढ़ा खतरा, गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई चिंता, हाई अलर्ट जारी
उत्तराखंड में हो रही मूसलधार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार में खतरे का अलर्ट जारी। प्रशासन और पुलिस ने त्वरित राहत कार्यों के लिए तैयारियां की। जानें अधिक जानकारी।
18 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
क्या होता है बादल फटना? जिसके कारण उत्तरकाशी जिले में दिखा तबाही का मंजर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से बहुत बड़े स्तर पर तबाही मची। तेज बारिश के साथ आई बाढ़ ने कई घरों, पुलों और सड़कों को नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी के तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर और पेड़ भी बहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
173 views • 2025-08-06
Ramakant Shukla
उत्तरकाशी के धराली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बोले – मेडिकल टीमें तैनात, बिजली बहाली का कार्य तेज़ी से जारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
84 views • 2025-08-06
Ramakant Shukla
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा, चार लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग गायब
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की गंभीर घटना सामने आई है। गंगोत्री धाम और मुखवा गांव के पास अचानक मौसम ने करवट ली और भारी वर्षा के साथ आए मलबे ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तेज़ बारिश के कारण एक नाला उफान पर आ गया, जिससे उसका पानी और मलबा रिहायशी क्षेत्रों में घुस गया।
91 views • 2025-08-05
Ramakant Shukla
लोहाघाट को सीएम धामी की सौगात, स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य प्रगति पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी है। निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम में लाखों रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।
85 views • 2025-08-05
Ramakant Shukla
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, गैंग लीडर समेत 9 गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नकल गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी नकल गिरोह का संचालन कर रहे थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में गैंग लीडर समेत 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
94 views • 2025-08-05
Ramakant Shukla
आईटीबीपी के हिम वीरों ने बद्रीनाथ मंदिर में चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान, दिया स्वच्छता का संदेश
मानसून के बीच भी बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। सोमवार को लगभग 3100 श्रद्धालु बदरी पुरी पहुंचे। वहीं, नीति माणा घाटी के ऊंचे पठारों की चौकसी के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे आईटीबीपी के हिम वीर जवानों ने बीकेटीसी और बद्रीनाथ पुलिस के सहयोग से बद्रीनाथ धाम मंदिर, परिक्रमा पथ एवं सिंहद्वार क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।
92 views • 2025-08-05
Ramakant Shukla
लोहाघाट में 22 लाख रुपए की लागत से बनेगा स्लाटर हाउस
लोहाघाट के नगरवासी लंबे समय से नगर में स्लाटर हाउस निर्माण और बध से पहले पशुओं के चिकित्सकीय परीक्षण की मांग कर रहे थे, ताकि खुले में पशुओं का वध न हो। इस मांग को ध्यान में रखते हुए लोहाघाट नगर पालिका ने नगर की मीट मंडी के पास स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य शुरू किया है।
90 views • 2025-08-05
Ramakant Shukla
सीएम धामी का महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद, “लखपति दीदी अब बनेगी करोड़पति दीदी”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से राज्य के विभिन्न विकासखंडों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
87 views • 2025-08-05
Ramakant Shukla
सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना का 95 विकासखंडों में शुभारंभ,मुख्यमंत्री धामी बोले – महिलाएं दे रही हैं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के समस्त 95 विकासखंडों में एक साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन के लिए लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया।
89 views • 2025-08-05
...