लोहाघाट में 22 लाख रुपए की लागत से बनेगा स्लाटर हाउस
लोहाघाट के नगरवासी लंबे समय से नगर में स्लाटर हाउस निर्माण और बध से पहले पशुओं के चिकित्सकीय परीक्षण की मांग कर रहे थे, ताकि खुले में पशुओं का वध न हो। इस मांग को ध्यान में रखते हुए लोहाघाट नगर पालिका ने नगर की मीट मंडी के पास स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य शुरू किया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 05 अगस्त 2025
90
0

लोहाघाट के नगरवासी लंबे समय से नगर में स्लाटर हाउस निर्माण और बध से पहले पशुओं के चिकित्सकीय परीक्षण की मांग कर रहे थे, ताकि खुले में पशुओं का वध न हो। इस मांग को ध्यान में रखते हुए लोहाघाट नगर पालिका ने नगर की मीट मंडी के पास स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य शुरू किया है।
सोमवार को नगर पालिका लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने बताया कि 22 लाख रुपए की लागत से मीट मंडी के पास स्लाटर हाउस का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्लाटर हाउस के निर्माण के बाद चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत ही मीट विक्रेताओं द्वारा पशुओं का बध यहाँ किया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होते ही स्लाटर हाउस को संचालित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्लाटर हाउस बनने के बाद कोई भी मीट व्यापारी खुले में या अन्य जगहों पर पशुओं का वध नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम