हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्णाटेकपुर इलाके में एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर एक बाइक से टकरा गई, जिसके तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में ड्राइवर और असिस्टेंट सहित कुल 42 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
एसपी विक्रांत पाटिल ने बताया कि हादसे में 10 से अधिक लोगों की जान गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। फिलहाल घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।