भारत में एड गुरु के नाम से मशहूर और पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए पीयूष पांडे का गुरुवार को उनके मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया। 70 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। उनके पिता बैंक में कार्यरत थे। प्रारंभिक शिक्षा जयपुर में पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया।उनके बड़े भाई प्रसून पांडे भी एक प्रसिद्ध विज्ञापन निर्देशक हैं।विज्ञापन की दुनिया में आने से पहले पीयूष पांडे राजस्थान की ओर से रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खेल चुके थे।
पीयूष पांडे के यादगार विज्ञापन अभियान
पीयूष पांडे द्वारा बनाए गए कई विज्ञापन आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
फेविकॉल का मशहूर “ट्रक वाला” विज्ञापन
पल्स पोलियो का नारा – “दो बूंदें ज़िंदगी की”
“अबकी बार, मोदी सरकार”
“कुछ खास है जिंदगी में”
और “मिले सुर मेरा तुम्हारा”,