मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका बयान किसी नेता या अधिकारी को लेकर नहीं, बल्कि ‘विकास’ के मुद्दे पर सामने आया है। दो साल के विकास कार्यों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिससे सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल, बुधवार को एमपी विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य से मीडिया ने दो वर्षों में हुए विकास कार्यों को लेकर सवाल किया। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने चौंकाने वाला बयान दे दिया। पन्ना शाक्य ने कहा, सुनो, मैं अभी एमएलए रेस्ट हाउस जा रहा हूं। वहां से इंची टेप लेकर आऊंगा, फिर आपको बताऊंगा कि कितना विकास हुआ है।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी मेरे पास इंची टेप नहीं है, नापकर बताऊंगा कि कितना विकास हुआ है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बेबाक बयान दिया हो। इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।