आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
आईपीएल के 18वें सत्र का रंगारंग आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच ईडेन गार्डंस पर खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस बार नए-नए कप्तानों के साथ खेलने उतरी हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 22 मार्च 2025
42
0

आईपीएल के 18वें सत्र का रंगारंग आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच ईडेन गार्डंस पर खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस बार नए-नए कप्तानों के साथ खेलने उतरी हैं।
आरसीबी ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है। वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि वह तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम