


छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राजधानी रायपुर में गुरुवार को बादल छाए रहे, लेकिन केवल बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है।
प्रदेश में सर्वाधिक गर्मी दुर्ग जिले में रही, जहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी प्रदेश में सबसे कम दुर्ग जिले का ही रहा, जो 20.8 डिग्री रहा।
गुरुवार सुबह तक बारिश के आंकड़े इस प्रकार रहे: बम्हनीडीह में 17 सेमी, अकलतरा में 14 सेमी, घरघोड़ा में 13 सेमी, जांजगीर और बिलासपुर में 12 सेमी, पेंड्रा और लोरमी में 11 सेमी, जबकि नवागढ़, भोथिया, चांपा, बोदरी और मनेंद्रगढ़ में 10 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य क्षेत्रों में बारिश के आंकड़े दहाई की संख्या तक नहीं पहुंचे।
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण यह मौसम स्थिति बनी है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। अगले 24 घंटों में यह कम दबाव और भी प्रबल होकर चिन्हित निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। इसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। भारी वर्षा मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में होने की आशंका जताई गई है।
प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में चेतावनी जारी की है।
ऑरेंज अलर्ट में शामिल जिले हैं
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर
इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 30-40 किमी/घंटा की अचानक तेज हवा और मध्यम वर्षा की संभावना है।
अगले 3 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी
बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 30-40 किमी/घंटा की तेज हवा और बारिश होने की संभावना जताई गई है।