


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज फिर बिहार में माहौल जमाएंगे। वे चुनाव प्रचार के लिए दूसरे दिन भी बिहार दौरे पर रहेंगे। सीएम आज शुक्रवार को दो विधानसभा क्षेत्र गया और हिसुआ में हुंकार भरेंगे। सीएम डॉ मोहन यादव शुक्रवार 17 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के गया और हिसुआ में प्रचार करेंगे। वे गया विधानसभा क्षेत्र में गांधी मैदान स्डेटियम और हिसुआ विधासनभा में बागोदर हाईस्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
गया और हिसुआ प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
मुख्यमंत्री गया विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार और हिसुआ विधानसभा में प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि सीएम डॉ. मोहन ने 16 अक्टूबर को भी बिहार में चुनाव प्रचार किया था।
बिहार में 6-11 नवंबर को चुनाव
आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।