बाराकोट के जंगल में लगी भीषण आग, खतरे की जद में विद्युत सब स्टेशन
अभी गर्मी आने में काफी समय बचा हुआ है लेकिन फरवरी माह से ही चंपावत जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है रात अचानक बाराकोट के विद्युत सब स्टेशन के पास के जंगल में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग काफी बड़े भूभाग में फैल गई है जिस कारण विद्युत सब स्टेशन को भी खतरा पैदा हो गया है


Ramakant Shukla
Created AT: 10 फरवरी 2025
83
0

अभी गर्मी आने में काफी समय बचा हुआ है लेकिन फरवरी माह से ही चंपावत जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है रात अचानक बाराकोट के विद्युत सब स्टेशन के पास के जंगल में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग काफी बड़े भूभाग में फैल गई है जिस कारण विद्युत सब स्टेशन को भी खतरा पैदा हो गया है
वन विभाग का दावा
तल्ला बापरु क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया आग काफी बड़े भूभाग में फैली हुई है,दूर से ही नजर आ रही है उन्होंने कहा लड़ीधुरा मंदिर के नीचे तथा विद्युत सब स्टेशन के पास यह आग लगी हुई है अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया तो जंगल को बड़े नुकसान के साथ-साथ विद्युत सब स्टेशन को भी बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि वन विभाग वनाग्नि से निपटने के दावे कर रहा है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम