


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. सुबह करीब 10 बजे उन्होंने उत्तरकाशी के मुखवा में मां गंगा की पूजा की. इस स्थान को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल कहा जाता है.
पीएम मोदी सुबह 8.30 बजे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे. यहां सीएम पुष्पेंद्र सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. यहां से पीएम और सीएम सीधे मुखवा पहुंचे.
उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी इससे पहले 28 जनवरी को भी उत्तराखंड आए थे. तब वह यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अक्टूबर 2017 में उत्तराखंड यात्रा पर आए थे. उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ के दर्शन किए थे. तब से लेकर अब तक वह 9 बार उत्तराखंड की यात्रा पर आ चुके हैं. हालांकि इन यात्राओं के अलावा वह कई बार चुनावी रैलियों को संबोधित करने भी उत्तराखंड पहुंचे हैं।