


फिट इंडिया सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2025 से “एकता के लौह पहिये” शीर्षक से दो राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान आयोजित करेगा। ये अभियान देश भर में राष्ट्रीय एकता और एक स्वस्थ एवं सुदृढ़ भारत की भावना का प्रतीक होंगे। कश्मीर से कन्याकुमारी (के2के) साइकिलिंग अभियान 31 अक्टूबर को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से शुरू होकर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों से होते हुए 4480 किलोमीटर की विशाल दूरी तय करते हुए 16 नवंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी में पूरा होगा। इस पहल में कुल 150 साइकिल चालकों का शामिल होना, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पर्वतारोही निशा कुमारी अभियान का करेंगी नेतृत्व
‘जलवायु परिवर्तन से पहले परिवर्तन’ का संदेश फैलाने के लिए भारत से लंदन तक साइकिल यात्रा करने वाली और इससे पहले 17 मई, 2023 को माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही निशा कुमारी के2के अभियान का नेतृत्व करेंगी।
कई शहरों में आयोजित होंगे अभियान
एक अन्य अभियान पेडल टू प्लांट अरुणाचल प्रदेश के पंगसौ से शुरू होकर असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों से गुजर कर 4000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 31 दिसंबर, 2025 को गुजरात के मुंद्रा में पूर्ण होगा। मार्ग के दोनों ओर साइकिल चालक 100,000 पौधे लगाएंगे और स्कूलों और कॉलेजों में जलवायु और फिटनेस जागरूकता सत्र आयोजित करेंगे।
साइकिल चलाना फिटनेस बनाए रखने का एक शानदार तरीका
युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा: “मैं फिट इंडिया आयरन व्हील्स ऑफ यूनिटी अभियान में भाग लेने वाले साइकिल चालकों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यह अभियान हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि हमारे नागरिक अधिक स्वस्थ और फिट बनें। यह पहल इस दृष्टिकोण को और आगे बढ़ाएगी और एक सक्रिय जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरूकता पैदा करेगी। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि साइकिल चलाना फिटनेस बनाए रखने का एक शानदार तरीका है और प्रदूषण की समस्या का भी समाधान है। मैं प्रत्येक भारतीय से आग्रह करता हूं कि वे साइकिल चलाएं और अपनी फिटनेस के लिए कम से कम 30 मिनट से एक घंटे का समय दें।”
केंद्रीय मंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान के तहत “आयरन व्हील्स ऑफ यूनिटी” पहल का उद्देश्य स्थायी फिटनेस और पर्यावरणीय जागरूकता को और बढ़ावा देना है। इन राष्ट्रव्यापी अभियानों से कार्बन उत्सर्जन में 1,00,000 किलोग्राम से अधिक की कमी आने की उम्मीद है। यह पर्यावरणीय स्थिरता और एक स्वस्थ राष्ट्र के प्रति फिट इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।