


रुद्रपुर की कल्याणी नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र अंतर्गत एक 16 वर्षीय किशोर तेज बहाव में बह गया। मृतक अपने दोस्तों के साथ पानी देखने गया था, लेकिन अचानक पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढने का काफी प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर टीम ने बालक के शव को बरामद कर लिया।
रुद्रपुर की कल्याणी नदी में आई बाढ़ के पानी में रम्पुरा वार्ड नम्बर 22 निवासी लेखराज कोली का पुत्र सूरज की पानी में बहने के बाद डूबने से मौत हो गई। जिसका शव एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों द्वारा सर्च अभियान चलाकर गुरूवार सुबह बरामद कर लिया गया। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा एवं महापौर विकास शर्मा ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी।
मुख्यमंत्री धामी के आदेश के बाद विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा एवं उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट की टीम मृतक के घर पहुंची। विधायक अरोड़ा ने मृतक की माता को आपदा मद से चार लाख का सहायता का चैक प्रदान किया। विधायक व महापौर ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।