खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में 8 और 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन होगा। 8 दिसंबर को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जबकि 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
इसी दिन, 9 दिसंबर को राजनगर के सत्ती मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करेंगे। खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इन बैठकों को बुंदेलखंड और खजुराहो क्षेत्र के विकास के लिए ‘माइलस्टोन’ बताते हुए कहा कि ये कार्यक्रम क्षेत्र की प्रगति को नई गति प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए कमिश्नर और आईजी ने स्थल का निरीक्षण किया और कानून-व्यवस्था समेत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।