अब UP में लॉटरी सिस्टम से मिलेगी शराब की दुकान, नई आबकारी नीति को दी मंजूरी
योगी सरकार ने 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। इस बार आबकारी नीति में बड़ा बदलाव किया गया है। अब उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें लॉटरी सिस्टम से मिलेंगी।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 06 फरवरी 2025
787
0
...


योगी सरकार ने 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। इस बार आबकारी नीति में बड़ा बदलाव किया गया है। अब उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें लॉटरी सिस्टम से मिलेंगी। हालांकि इस सिस्टम से शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है, लेकिन लॉटरी के द्वारा दुकानें जरूर मिलेंगी। बहुत दिनों से यूपी के शराब व्यापारी यह सोच रहे थे कि सरकार आखिर कौन सी नीति ला रही है, क्या करने वाली है? अब योगी सरकार ने इसको लेकर तस्वीर साफ कर दी है।


यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा


बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर ही हुई। बैठक में 11 प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई। कैबिनेट ने 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दी। अब यूपी में लॉटरी सिस्टम के जरिए आबकारी विभाग की शराब की दुकानें आवंटित की जाएंगी। वहीं यूपी कैबिनेट में विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास हुआ। यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। वहीं 19 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा।


कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर


कैबिनेट बैठक में परिवहन, पर्यटन, मेडिकल एजुकेशन विभाग के दो-दो प्रस्ताव, गृह, आबकारी, दुग्ध, आवास, बेसिक और संसदीय विभाग के एक-एक यानी कुल 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वहीं इस बैठक में बड़ा फैसला यह लिया गया कि अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप या अन्य वाइन शॉप का आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाएगा। आबकारी विभाग की नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया।


लॉटरी सिस्टम से शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं?


बता दें कि योगी सरकार ने पहले ही संकेत दिया था कि शराब कारोबारियों के लिए नई नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। यूपी में शराब की दुकानों के मालिक लंबे समय से लाइसेंस नवीनीकरण की मांग कर रहे थे। हालांकि लॉटरी सिस्टम से शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Sanjay Purohit
SIR में नाम कटने से क्या नागरिकता पर उठेगा कोई सवाल?
देश के नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया के दौरान कई लोगों के मन में यह आशंका है कि यदि एसआईआर में उनका नाम मतदाता सूची से कट जाता है, तो क्या उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठेगा.
43 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
तेजस क्रैश: आज कांगड़ा पहुंचेगा शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर
दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पटियालकड़, कांगड़ा लाया जाएगा। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं।
35 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
तेजस क्रैश से भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को बड़ा झटका!
भारत के स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान का दुबई एयर शो में दुर्घटनाग्रस्त होना रक्षा निर्यात के लिए एक बड़ा झटका है। यह घटना तब हुई जब भारत इस विमान को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को बेचने की कोशिश कर रहा था। तेजस की क्षमता को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने हाल ही में इसके 180 विमानों का ऑर्डर दिया है।
44 views • 9 hours ago
Sanjay Purohit
भारत के लिए कैसी रही G-20 समिट?
जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने कई विश्व नेताओं के साथ आर्थिक चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन और डिजिटल सहयोग जैसे विषयों पर सार्थक बैठकें कीं।
43 views • 10 hours ago
Ramakant Shukla
दिल्ली-NCR में पारा 10°C के करीब, यूपी में कोहरे का अलर्ट,पंजाब–राजस्थान सहित कई राज्यों में बढ़ी ठंड
उत्तर भारत में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। मैदानी क्षेत्रों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश की संभावना बनी हुई है। दिल्ली में आज से ठंड में और वृद्धि होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आज अधिकतम तापमान 26°C, न्यूनतम 11°C और हवा की गति 10–15 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
55 views • 12 hours ago
Sanjay Purohit
भारत में अनंत अंबानी के ‘वंतारा’ के फैन हुए जूनियर ट्रंप
भारत यात्रा दौरान गुजरात राज्य के जामनगर में अनंत अंबानी के विशाल वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट ‘वंतारा’ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को इतना प्रभावित कर दिया कि उन्होंने कहा-“यहां के जानवर मुझसे बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।”
112 views • 2025-11-22
Sanjay Purohit
भारत में लगभग 30% महिलाए अपने अंतरंग साथी की हिंसा का शिकार होती हैं - WHO
भारत में वर्ष 2023 में 15-49 वर्ष आयु वर्ग की पांच में से अधिक यानी लगभग 20 % महिलाओं को अंतरंग साथी द्वारा हिंसा का सामना करना पड़ा जबकि लगभग 30 % महिलाएं अपने जीवनकाल में ऐसी हिंसा से प्रभावित हुई हैं। WHO की एक नयी वैश्विक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
108 views • 2025-11-22
Sanjay Purohit
बांके बिहारी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, सीढ़िया चढ़ने और जगमोहन में दर्शन करने पर रोक लगाई
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष ने पुजारियों की तरफ से नियमों का पालन न करने के बाद जगमोहन में सीढ़ियां चढ़ने या दर्शन करने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
115 views • 2025-11-22
Sanjay Purohit
अमेरिकी अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना की ड्रीम वेडिंग से रोशन हुआ झीलों का शहर
अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना का शादी समारोह झीलों के शहर उदयपुर में होगा, जिसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा राजनीति तथा उद्योग जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे।
139 views • 2025-11-22
Richa Gupta
जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी ने भारतीय टेक उद्यमियों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मुलाकात की और नवाचार, निवेश और साझेदारी पर जोर दिया।
84 views • 2025-11-22
...

Uttar Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
बांके बिहारी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, सीढ़िया चढ़ने और जगमोहन में दर्शन करने पर रोक लगाई
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष ने पुजारियों की तरफ से नियमों का पालन न करने के बाद जगमोहन में सीढ़ियां चढ़ने या दर्शन करने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
115 views • 2025-11-22
Sanjay Purohit
कलश यात्रा के साथ आज से रामनगरी में शुरू होगा ध्वजारोहण महोत्सव
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी आज से एक और भव्य, आध्यात्मिक और गौरवशाली उत्सव की साक्षी बनने जा रही है। कलश यात्रा के साथ बृहस्पतिवार से ध्वजारोहण महोत्सव का शंखनाद होगा। ध्वजारोहण के अनुष्ठान का शुभारंभ 21 से होगा।
120 views • 2025-11-20
Sanjay Purohit
विदाई से ठीक पहले दुल्हन गायब!
शादी से पहले हर किसी के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार, सम्मान और खुशहाल भविष्य के सपने होते हैं, लेकिन शादी के दिन ही दिन ही उसकी होने वाली पत्नी किसी और के साथ फरार हो जाय तो उस पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां पर घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे आई।
180 views • 2025-11-20
Sanjay Purohit
बांके बिहारी मंदिर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री; दर्शनों के लिए भीड़ हुई बेकाबू
सनातन एकता पदयात्रा खत्म होने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनके पहुंचते ही मंदिर में पहले से मौजूद भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और पूरी व्यवस्था बिगड़ गई।
222 views • 2025-11-17
Sanjay Purohit
अयोध्या में 25 नवंबर को भव्य आयोजन
अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले भव्य आयोजन को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से महत्वपूर्ण अपील की है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि इस विशेष आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
158 views • 2025-11-15
Sanjay Purohit
आतंकियों की हिट लिस्ट में था राम मंदिर; उड़ाने के लिए एक्टिव हो गए थे स्लीपर सेल!
दिल्ली धमाके के बाद हाल ही में अलग-अलग जगहों से पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि आतंकियों का निशाना अयोध्या का राम मंदिर और वाराणसी था। इसके लिए उन्होंने एक पूरा मॉड्यूल तैयार कर रखा था।
163 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
रामलला के धाम में ध्वजारोहण की तैयारी
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय और आम दर्शनार्थियों के प्रवेश को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
159 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
जब UP की एक तवायफ ने बचाई थी 'चंद्रशेखर आजाद' की जान, अपने घर में यू छिपाया कि पुलिस को भी नहीं लगी भनक
आजादी की लड़ाई के दौरान बनारस का दालमंडी इलाका नाच-गाने और कोठों का एक प्रमुख क्षेत्र था। यहां तवायफों की महफिलें सजती थीं और यहां की सबसे प्रसिद्ध तवायफ धनेशरी बाई थीं। वह दालमंडी थाने के पीछे रहती थीं। बात उन दिनों की है जब बनारस में चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।
171 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
क्या पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होंगे संत प्रेमानंद महाराज?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ शुरू की गई है। यह यात्रा मंगलवार को दिल्ली से शुरू हुई और 10 दिन चलेगी। इसका समापन 16 नवंबर को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत ने पूरे देश में धार्मिक माहौल को गर्मा दिया है।
329 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
काशी के मणिकर्णिका घाट के अनसुने रहस्य
मणिकर्णिका घाट जहां अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। नई यात्रा का आरंभ होता है जो व्यक्ति को मोक्ष के द्वार तक ले जाती है। पुराणों में भी मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार का विशेष महत्व बताया गया है। मरणं मंगलं यत्र विभूतिश्च विभूषणम् , कौपीनं यत्र कौशेयं सा काशी केन मीयते। इसका अर्थ है कि जो व्यक्ति काशी में अपने प्राण त्यागता है वह जीवन मरण के चक्र से मुक्ति पा जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं मणिकर्णिका घाट अपने अंदर कई रहस्य छिपाए हुए हैं। उन्हें में से एक है 94 अंक का रहस्य। क्यों यहां चिता पर 94 अंक लिखा जाता है और मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाए गए मृत व्यक्ति के कान में आखिर क्या सवाल किया जाता है।
180 views • 2025-11-12
...