मध्यप्रदेश के लोगों को शीतलहर से अगले 5 दिनों तक राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि फिलहाल प्रदेश में कड़ाके की ठंड से कुछ राहत बनी रहेगी। हालांकि, कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जहां विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो सकती है।
प्रदेश में 6 नवंबर से शीतलहर का दौर जारी था, जिससे करीब 15 दिनों तक कड़ाके की ठंड महसूस की गई। बीते 2–3 दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और दिन के साथ रात के तापमान में भी मामूली सुधार हुआ है। फिर भी कुछ शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में विंड पैटर्न बदल गया है। इसके चलते आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फिलहाल अगले 5 दिनों तक शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है।
घने कोहरे का अलर्ट जारी
हालांकि ठंड से राहत की संभावना जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग ने कई शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो सकती है।
रविवार को शाजापुर, अकोदिया, शुजालपुर सहित कई शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी 100 मीटर से नीचे चली गई।