मध्यप्रदेश सरकार का किसानों को बड़ा तोहफ़ा, 2600 रुपये क्विंटल MSP पर होगी गेहूं खरीदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान
मध्यप्रदेश में लंबे समय से जारी गेहूं खरीदी दर को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सागर ज़िले के बंडा में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि इस बार प्रदेश में गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी।
Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
71
0
मध्यप्रदेश में लंबे समय से जारी गेहूं खरीदी दर को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सागर ज़िले के बंडा में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि इस बार प्रदेश में गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले वर्ष के 2425 रुपये से 160 रुपये अधिक है। इसके ऊपर राज्य सरकार किसानों को 15 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देगी। इस तरह कुल खरीदी दर 2600 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम