


रायपुर से राजिम तक ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब अभनपुर के रास्ते सीधे रायपुर-राजिम के बीच मेमू ट्रेन सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। रेलवे बोर्ड से इस रूट को मंजूरी मिल चुकी है और नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। ट्रेनों की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और आगामी सप्ताह से नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
रायपुर से राजिम के लिए तीन मेमू ट्रेनों को मिली मंजूरी
रेलवे के मुताबिक रायपुर से राजिम के बीच तीन डेली मेमू ट्रेनें चलेंगी, जो सुबह, दोपहर और शाम के समय उपलब्ध होंगी। इनमें से दो मेमू ट्रेनें पहले से रायपुर-अभनपुर रूट पर चल रही थीं, जिन्हें अब राजिम तक विस्तारित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक नई मेमू ट्रेन की भी शुरुआत की जा रही है।
धमतरी तक विस्तार की भी योजना
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का कार्य तेजी से जारी है। लगभग 15 किलोमीटर ट्रैक का कार्य शेष है, जिसे 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद यात्रियों को रायपुर से धमतरी तक सीधी ट्रेन सेवा मिलने की भी उम्मीद है।
तीनों मेमू ट्रेनों का संचालन समय (टाइम टेबल)
पहली सेवा
रायपुर से प्रस्थान: सुबह 04:45 बजे
राजिम आगमन: सुबह 06:20 बजे
राजिम से वापसी: सुबह 06:45 बजे
रायपुर वापसी: सुबह 08:02 बजे
दूसरी सेवा
रायपुर से प्रस्थान: सुबह 09:00 बजे
राजिम आगमन: सुबह 10:35 बजे
राजिम से वापसी: सुबह 11:10 बजे
रायपुर वापसी: सुबह 11:45 बजे
तीसरी सेवा
रायपुर से प्रस्थान: शाम 16:20 बजे
राजिम आगमन: शाम 18:00 बजे
राजिम से वापसी: रात 19:20 बजे
रायपुर वापसी: रात 20:15 बजे