Haryana Assembly Elections2024: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली सूची, इन्हें मिली जगह
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।


Richa Gupta
Created AT: 07 सितंबर 2024
7725
0
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने शुक्रवार को ही पार्टी ज्वाइन करने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना सीट से टिकट दिया है। उनके अलावा पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे
पार्टी ने लाडवा सीट से मेवा सिंह को टिकट दिया है। इस सीट पर बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को होडल सीट से मैदान में उतारा है।किसे कहां से मिला टिकट
कालका सीट से प्रदीप चौधरी को, नारायणगढ़ सीट से शैले चौधरी को, साढौरा (एससी) सीट से रेनू बाला को, रादौर सीट से बिशन लाल सैनी को, लाडवा सीट से मेवा सिंह को, शाहबाद (एससी) सीट से राम करण को, नीलोखेड़ी (एससी) सीट से धर्मपाल गोंदर को, असंध सीट से एस. शमशेर सिंह गोगी को टिकट दिया गया है। वहीं, समालखा से धर्म सिंह छोकर, खरखौदा (एससी) से जयवीर सिंह, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, बरोदा से इंदुराज सिंह नरवाल, जुलाना से विनेश फोगाट, सफीदों से सुभाष गांगोली, कालांवाली (एससी) से शीशपाल सिंह, डबवाली से अमित सिहाग, गढ़ी सांपला-किलोई से भूपिंदर सिंह हुड्डा, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, कलानौर (एससी) से शकुंतला खटक, बहादुरगढ़ से राजिंदर सिंह जून, बादली से कुलदीप वत्स, झज्जर (एससी) से गीता भुक्कल, बेरी से डॉ. रघुवीर सिंह कादियान, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूंह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मामन खान, पुनहाना से मो. इलियास, होडल (एससी) से उदय भान और फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से नीरज शर्मा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम