पूर्व CM की बेटी को फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है।


Sanjay Purohit
Created AT: 10 फरवरी 2025
86
0

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। इस धोखाधड़ी के बारे में खुद आरुषि ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
एफआईआर में क्या है मामला?
आरुषि निशंक ने अपने पति अभिनव पंत के साथ देहरादून स्थित राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर 4 करोड़ रुपये की ठगी की गई। शिकायत में आरुषि ने कहा कि उन्हें फिल्म में रोल देने के नाम पर धोखा दिया गया और बाद में न तो उन्हें फिल्म में काम दिया गया और न ही कोई स्क्रिप्ट ही फाइनल की गई।
फिल्म प्रोड्यूसर पर मामला दर्ज
आरुषि ने इस मामले में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसरों, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरुषि ने इन दोनों पर सिर्फ ठगी का आरोप नहीं लगाया, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का भी इल्जाम लगाया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम