सीएम डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर-मुरैना दौरे पर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर एवं मुरैना जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे। साथ ही धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर जनसमूह से रूबरू होंगे।


Sanjay Purohit
Created AT: 18 hours ago
35
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को मुरैना दौरे पर विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम सुबह भोपाल से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पिपरसेवा औद्योगिक क्षेत्र जाएंगे। जहां वे औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे। पिपरसेवा से वे एंती पर्वत स्थित त्रेतायुगीन शनिचरा मंदिर पहुंचकर भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना करेंगे। पोरसा के रजौधा गांव में मुख्यमंत्री सांदीपनि स्कूल और नवीन सामुदायिक अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। यहां वे भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद ग्वालियर पहुंचकर जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में महाराजा अग्रसेन महानाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। थाटीपुर स्थित राजा गणेश महोत्सव में पूजा-अर्चना और आरती करेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम