


मध्यप्रदेश स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है। रविवार को प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में भी तेज बारिश हो सकती है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मध्यप्रदेश में दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश के बीचोंबीच से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी भी है। इस वजह से शनिवार को इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहा। रविवार को भी सिस्टम का असर देखने को मिलेगा इसलिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।